जय भवानी शंकर
जीवन के बारे में मेरा सकारात्मक नजरिया life changing articles in hindi
जीवन में खुश रहना है तरीका
आप सभी स्वागत है मै रोहित सिंह आज एक बार फिर से एक रोमांचक और सकारात्मक ऊर्जा से भरी जानकारी और कुछ जिज्ञासा से भरी बातें बताने वाला हूँ आप सभी इस आर्टिकल मे काफी कुछ पढ ने वाले है जैसे के लाइफ के बारे में ये काफी मजेदार हैं लाइफ खुशियों से भरी है और साथ ही लाइफ मे आगे बढ़ने का तरीका जीवन के बारे में प्रेरणादायक बातें और सब से जरुरी जीवन को लेकर हमेशा अच्छा सोचना खुस रहेना ईस्वर का धन्यवाद करना
लाइफ बहुत ही स्पेशल है बहुत ही विशेष है और बहुत ही खुशनुमा है तो चलिए इसके बारे में जानते हैं पढ़ते हैं
![]() |
Life changing Experience and article in hindi Jivan mei khus rahene ka tarika |
जीवन के बारे में मेरा सकारात्मक नजरिया
मैं जीवन को लेकर बहुत ही खुश हूं और अपने जीवन के बारे में हमेशा ही अच्छा सोचता हूं और सभी के जीवन के बारे में हमेशा ही अच्छा सोचता हूं क्योंकि लाइफ हद से ज्यादा खुशियों से भरपूर है आप सभी को यह सारी चीजें महसूस करनी चाहिए जीवन के बारे में अच्छा सोचना चाहिए और जीवन का आनंद लेना चाहिए जीवन में हर मोड़ पर खुशियों से भरी है ।
जीवन बहुत ही खूबसूरत है अगर आप कभी दुखी भी होते हो तो आप को कुदरक पास जाना चाहिए मेरा कहने का मतलब है कि आप किसी नदी तालाब या फिर पेड़ पौधों के पास बैठ सकते हैं इससे आप तो बहुत ही सुकून मिलेगा तब आप को पता चला कि जीवन का असली सुख क्या है अगर आप जैसा हो रहा है वैसा होने दे और जो आपको चाहिए बस उस पर ध्यान दें तो आपकी पूरी जिंदगी बदल सकती है आप हमेशा खुश रह सकते हैं ।
अक्सर लोग उस चीज के बारे में सोचके दुखी होते हैं जो उन्हें नहीं मिला लेकिन जो उनके पास है वह उन पर ध्यान नहीं देते हैं इसीलिए जो आपके पास तो उस पर ध्यान दें और जो चीज आप चाहते हो बहुत जल्द आपको मिल जाएगी
जीवन को बदल देने वाला प्रेरणादायक फिल्म
शायद आप सभी को ये जान कर खुशी हो की जीवन के बारे में उसे रहस्यों के बारे में एक फिल्म भी है जो सत्य घटना पर आधारित है इस फिल्म के नाम है द सीक्रेट यह फिल्म आपको यूट्यूब पर और कहीं से भी मिल सकती है हिंदी में भी आप इसे देखें समझे फिर आपकी मर्जी है कि आप क्या करना चाहते हैं मैं तो यही कहूंगा की जीवन इतना अद्भूत और खुशनुमा है कि इसे शब्दों में बयान किया नहीं जा सकता वैसे हां एक बात कह सकता हूं I love my life I love god द सीक्रेट जो फिल्म है यह फिल्म आपको काफी ज्यादा मोटीवेशन देगी मैंने इस फिल्म को देखा और जो भी इस फिल्म में बताई गई हैं बातें वह सारी बातें बिल्कुल सच है जब यह फिल्म आप देखेंगे तब आपको मालूम चलेगा और वैसे भी मैं बहुत जल्दी एक वीडियो लॉन्च करने वाला हूं यूट्यूब पर आप उससे भी देख सकते हैं और एक काफी जल्दी मैं कोशिश करूंगा कि मैं अपने वेबसाइट पर आर्टिकल लिखूं इसी के बारे में आज जो मेरा उद्देश्य था वह था आपको आपकी लाइफ की अहमियत दिलाना कि आप जानते हैं आपकी लाइफ की अहमियत क्या है कम से कम 50 लाख स्पम में से तो एक ही स्पम बच्चा बनता है सभी रेस में भागते हैं । पढ़ तो एक ही उस रेस में जीता है और बच्चा बन के इस दुनिया में आता है तो जरा मेरी बात पर ध्यान दो और सोचो की 5000000 स्पम में से आप ही क्यों इस दुनिया में आये कोई और भी तो आ सकता था लेकिन आप ही हैं यह बहुत ही यूनिक प्रोसेस होता है आप बहुत ही लकी हो जो आप इस दुनिया में हो आप इस दुनिया के एंजॉय करो अच्छे काम करो भलाई के काम करो और दुनिया का आनंद लो अपने जीवन को इंजॉय करो
जीवन में खुश कैसे रहें
जीवन में खुश रहने के लिए आप ध्यान कर सकते हैं आप अपने affirmation का इस्तेमाल कर सकते हैं और जीवन में खुश रहना है तो दूसरों को दुखी ना दें और खुश रहें अपने आप से प्यार करे अपने ईश्वर से प्यार करें अपने मम्मी पापा से प्यार करें और ईश्वर पर ही विश्वास रखें इससे आप जीवन में हमेशा खुश रहोगे अपना विश्वास अपने प्रभु पर बनाए रखें ईश्वर आप सभी का साथ जरूर देने अच्छे काम करते रहें भले काम करते रहें कर्मों का फल आप को जरुर मिले गा आप अपने जीवन में हमेशा खुश रहे इसके लिए आपको अच्छे काम करने होते हैं मेरा मतलब है कि कर्मों का फल तो सब पर मिलता है इसलिए अच्छे काम करते रहें और अपनी जिंदगी में खुश रहे हैं कभी-कभी जब आप का मन उदास हो तो अपनी उदासी हटाने के लिए आप गाने सुन सकते हैं सुनते सुनते उस गाने को गाय आप अच्छा महसूस करेंगे एक और तरीका है आपकी से बच्चे के बारे में सोचिए एक हंसता खिलखिलाते हुआ बच्चा इससे भी आप अच्छा महसूस करेंगे
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया जीवन में खुश रहे हैं तरीका और एक फिल्म के बारे में बताया जो सच्ची घटना पर बनी है आप उसे जरूर देखें और फिर अपने जीवन में उतारें सभी ख्याल रखें अच्छे काम दे रहे हैं कुदरक आपका साथ जरूर देगी मैं आपसे फिर मिलूंगा अगले पोस्ट मे आप सभी का धन्यवाद इस पोस्ट को पढ़ने के लिए
life changing articles
life changing articles to read
jivan mei khus rahene ka tarika
Thankyou all of you
No comments:
Post a Comment