Breaking

Monday, 23 September 2019

वो चार लोग । लोगों का नजरिया । truth of mostly human our society

जय भवानी शंकर 

truth of mostly human our society
वो चार लोग । लोगों का नजरिया

 आप सभी का स्वागत है मैं हूं रोहित सिंह और आज का  हमारा विषय है उन चारों के बारे में जो हमें परेशान करते रहते हैं  आपने तो यह कहावत बहुत सुना होगा कि चार लोग   सुनाने तो क्या कहेगें पता नहीं क्यों लेकिन आज कल लोग   अपने आप को छोड़कर समाज ही चिंता में लगे रहते हैं आखिर ऐसा क्यों । जब हम तो कपडे भी पहनते हैं तो यह सोचते हैं कि लोगों क्या बोलगे क्या कहेगें  हमारे आसपास भी कुछ ऐसे भ्रष्ट बुद्धि वाले लोग भरे पड़े हैं । कारण चाहे कोई भी हो जब तक वो किसी की बुराई ना करें उन्हें चैन नहीं मिलता । वैसे देखा जाए तो समाज में ऐसे लोग ज्यादा हमारे रिश्तेदार हीं होते हैं इसी तरह से भ्रष्ट बुद्धि वाले लोग समाज को खोखला करते हैं
Society-Think,लोगों-का-नजरिया
Truth-of-mostly-human-our-Society

No comments:

Post a Comment